मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर है, मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करने के उपरांत सीएम ने संवाद कक्ष में जन समस्याएं भी सुनी. इस दौरान छात्र अभिभावक मंच मंडी व सुंदरनगर द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा दाखिला फीस, ट्यूशन फीस व एनुअल चार्ज वसूलने की मनमानी रोकने हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा, अभिभावकों का कहना है कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा दाखिला फीस की मनमानी पिछले वर्ष एवं चालू वर्ष से निरंतर जारी है, जिसके कारण अभिभावक दिन- प्रतिदिन मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं.
मांगी जा रही एनुअल फीस
अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से घर परिवार चलाने में आज विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान से ही निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य के आदेशों पर भारी भरकम दाखिला फीस व ट्यूशन फीस, एनुअल चार्ज जमा करवाने के लिए बार-बार अध्यापकों द्वारा व्हाट्सएप एवं टेलीफोन के माध्यम से संदेश भेजे जा रहे हैं, जबकि सरकार द्वारा केवल बिना बढ़ाई हुई ट्यूशन फीस को ही वसूलने के निर्देश दिए गए हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों द्वारा 8 से 10,000 रुपये एनुअल फीस मांगी जा रही है जिसको देने के लिए भी असमर्थ है और निजी स्कूलों के अध्यापक उन्हें बार-बार फोन करके तंग कर रहे हैं.