मंडी: जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पराशर और सिराज घाटी के सपेणीधार में अब मनाली की सोलंग घाटी व बीड़ बिलिंग की तरह मानव परिंदे आसमान पर मंडराते नजर आएंगे, इन दोनों जगहों को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है और सरकार से भी इसकी मंजूरी मिल गई है. पैराग्लाइडिंग के लिए जिला में पराशर और सपेणीधार पहली दो साइट का चयन किया गया है, अब यहां भी बीड़ बिलिंग की तरह साहसिक पर्यटन और खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.
पर्यटन विभाग की तकनीकी समिति ने किया निरीक्षण
इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन एवं नागरिक उद्यान विभाग मंडी के उप निदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग की तकनीकी समिति ने कुछ दिन पहले सपेणीधार और पराशर का दौरा कर पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया था, समिति ने सपेणीधार व पराशर मैं लैंडिंग और टेक ऑफ साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त बताया था. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट माउंटेन ऑफ इलाइट स्पोर्ट्स मनाली समेत वन पर्यटन विभाग और अन्य विभागों के सदस्यों की टीम ने दोनों साइटों का दौरा कर प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसकी मंजूरी अब सरकार से मिल चुकी है.