हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज गति से चल रहा पंडोह-टकोली फोरलेन निर्माण, 2021 तक किया जाएगा जनता को समर्पित - पंडोह से टकोली तक फोरलेन निर्माण का कार्य

पंडोह से टकोली तक फोरलेन निर्माण का कार्य जोरों से चला रहा है. इस क्षेत्र के अंतर्गत 823 मीटर लंबे फ्लाई ओवर और 105 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है. जानिए पूरी खबर.

Pandoh to Tokoli Fourlane construction is going on at a fast pace
तेज गति से चल रहा पंडोह-टकोली फोरलेन निर्माण

By

Published : Dec 12, 2019, 2:34 PM IST

मंडी: हिमाचल में बन रहे मनाली-कीरतपुर फोरलेन का सबसे बड़ा पुल और फ्लाईओवर मंडी जिला के पंडोह से टकोली के बीच बनाया रहा है. टकोली बायपास पर निर्मणाधीन फ्लाई ओवर की 823 मीटर लंबा है. जबकि हनोगी में एक बड़े फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लम्बाई 105 मीटर है.

कहा जा रहा है कि मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर इस पुल व फ्लाई ओवर की लम्बाई हिमाचल में बन रहे विभिन्न फोरलेन प्रोजेक्ट्स में सबसे अधिक है.

बता दें कि पंडोह से टकोली तक फोरलेन निर्माण का कार्य जोरों से चला रहा है. इसके निर्माण का कार्य एफकॉन कंपनी को सौंपा गया है. इस फोरलेन में लगभग 10 सुरंगों और 11 छोटे-बड़े पुल व एक बड़े फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है. इसमें अभी तक 2 सुरंगों को आपस में मिला दिया गया है और बाकी का निर्माण अभी जारी है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मनाली: मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए दो दिन का अलर्ट जारी, अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश

एफकॉन कंपनी के एजीएम रंजीत सिंह अत्री ने बताया कि सुरंग, रोड व पुल फ्लाई ओवर का कार्य लगभग सितंबर 2021 में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details