मंडी: बीते दिनों हुई बारिश व पहाड़ों से पिछलती बर्फ के कारण इन दिनों ब्यास नदी का स्तर बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी है.
ब्यास का जलस्तर बढ़ने पर पंडोह डैम का जलस्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में डैम ले कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. प्रशासन का कहना है कि बांध के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. पंडोह डैम से पानी छोड़ने पर बांध से आगे नदी का प्रवाह एकदम से बढ़ जाता है. ऐसे में बांध के गेट खोले जाने से नदी के आसपास मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता है.