हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:13 AM IST

ETV Bharat / state

पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग आज से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा, 28 अक्टूबर तक रहेगी यह व्यवस्था, हाईवे को किया जा रहा पक्का

मंडी में आज से 28 अक्टूबर तक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग बंद रहेगा. इस मार्ग की कंटिग के बाद हाईवे को पक्का करने का कार्य चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...(Pandoh Dam alternative route) (Chandigarh Manali National Highway)

Etv Bharat
पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बीती 13 अगस्त को भारी बरसात के कारण पंडोह डैम के पास कैंची मोड में सड़क टूट गया था. जिसके कारण पंडोह डैम से केंची मोड तक एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. जिससे वर्तमान में गाड़ियों की आवाजाही की जा रही है. वहीं, एक-एक घंटे के जाम के बाद गाड़ियों को निकाला जा रहा है. पहले इस मार्ग को चौड़ा करने का कार्य किया गया था, अब इस मार्ग को पक्का किया जाना बाकी है. जिसको लेकर आज रात से 28 अक्टूबर तक मध्य रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग को पक्का करने का काम अब युद्धस्तर पर किया जा रहा है. कुछ दिन पहले की गई कटिंग से इस मार्ग को छोटे चार पहिया वाहनों के लिए डबल लेन कर किया गया है. जबकि बड़ी गाड़ियों को डबल लेन यहां से चलाना मुश्किल है. इस वैकल्पिक मार्ग की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर है. इसे अब पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पक्का किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर अब तारकोल बिछाने का कार्य किया जाना है. जिसके लिए विभाग ने 15 दिन का समय मांगा हैं. जिसके चलते आज से रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा. यह व्यवस्था इस मार्ग पर 28 अक्टूबर तक रहेगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने छोटे गाड़ी ड्राइवरों से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कुल्लू-कटोल मार्ग से जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:Road Accident: हिमाचल आ रही पिकअप उत्तराखंड में दुर्घनाग्रस्त, हादसे में शिमला के 3 युवकों की मौत

Last Updated : Oct 18, 2023, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details