हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव: राजनीति के चाणक्य करेंगे कांग्रेस का बेड़ा पार! प्रचार में खुद उतरेंगे पंडित सुखराम

कांग्रेस पंडित सुखराम के सहारे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. नगर निगम मंडी के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम भी प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. पंडित सुखराम की उम्र और कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए उनका लिखित और वीडियो संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही प्रचार के अंतिम दौर में उनकी एक या दो सभाएं करवाई जाएंगी.

Pandit Sukhram will campaign for Congress in mc election mandi
राजनीति के चाणक्य करेंगे कांग्रेस का बेड़ा पार

By

Published : Mar 26, 2021, 7:57 PM IST

मंडीः नगर निगम मंडी के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम भी प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. हालांकि उनकी उम्र और सेहत को ध्यान में रखते हुए अधिक सभाएं नहीं करवाई जाएंगी, लेकिन एक या दो सभाएं करवाकर उनकी सक्रियता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी. कांग्रेस पंडित सुखराम के सहारे लोगों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है.

पंडित सुखराम के पौत्र एवं हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पंडित सुखराम की उम्र और कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए उनका लिखित और वीडियो संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही प्रचार के अंतिम दौर में उनकी एक या दो सभाएं करवाई जाएंगी.

आश्रय शर्मा, महासचिव, हिमाचल कांग्रेस

इन्हें सौंपी प्रचार की कमान

आश्रय शर्मा ने बताया कि नगर निगम मंडी के सभी 15 वार्ड के लिए पूर्व मंत्रियों, पूर्व सीपीएस और पूर्व विधायकों सहित सभी नेताओं की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं. यह नेता सिर्फ संबंधित वार्ड में ही नहीं बल्कि दूसरे वार्डों में भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इनमें वॉर्ड नंबर 1 खलियार में देवेंद्र शर्मा, वामन देव, वॉर्ड नंबर 2 पुरानी मंडी में हरी चंद शर्मा, भुवनेश्वर गौड़, राकेश चौहान, वॉर्ड नंबर 3 पुरानी मंडी में चंद्रशेखर, रोहित, ब्रह्मदास चौहान, और वॉर्ड नंबर 4 नेला में पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर की डयूटी लगाई गई है.

पढ़ें:बागियों प्रत्याशियों को मनाने का दौर शुरू, खुद सोलन पहुंचे कुलदीप राठौर

इसके अलावा लेख राज पटियाल, राकेश्वरी शर्मा, वॉर्ड नंबर 5 मंगवाईं में प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर, राजीव शर्मा, रफीक, कुल्लू से जिला परिषद सदस्य पंकज परमार, वॉर्ड नंबर 6 सन्यारड़ में पूर्व मंत्री मस्त राम, जसवीर सिंह, गंगवीर चौधरी, वॉर्ड नंबर 7 तल्याहड़ में पूर्व मंत्री नत्था सिंह, पवन ठाकुर, नानक चंद बाजवा, दिशा ठाकुर, वॉर्ड नंबर 9 पैलेस-2 में चंपा ठाकुर, रिंकू चंदेल, रमेश ठाकुर, वॉर्ड नंबर 10 सुहड़ा में निर्मला चौहान, जबना चौहान, दामोदर चौहान, वॉर्ड नंबर 11 समखेतर में पूर्व विधायक रवि ठाकुर, दुष्यंत ठाकुर, उपकार ब्यास, गुरशरण परमार, वॉर्ड नंबर 12 भगवाहन मुहल्ला में यदोपति ठाकुर, शशि शर्मा, वाईपी कपूर, वॉर्ड नंबर 13 टारना में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश शर्मा, महेश शर्मा, पुष्पा कटोच, वॉर्ड नंबर 14 बैहना में महंत राम चौधरी, बिमला चौहान, प्रेम लाल गुड्डू और वॉर्ड नंबर 15 दौहंदी में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, रिंपल चौधरी और राकेश धरवाल की डयूटी लगाई गई है.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details