सुंदरनगर: जवाहर पार्क में प्रस्तावित कांग्रेस की न्याय रैली में खराब मौसम के चलते प्रियंका गांधी वाड्रा शिरकत नहीं कर पाईं. वहीं, सुनियोजित कार्यक्रम के तहत पहुंचे पूर्व केंद्रीय पंत्री पंडित सुखराम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रोहतांग टनल निर्माण को लेकर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया.
पढ़ें- PM और CM सांसद के कार्यकाल से हताश, प्रेसिडेंशियल प्रणाली से मांगे जा रहे वोट: आश्रय शर्मा
सुंदरनगर में आयोजित न्याय रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने अपने पौत्र आश्रय शर्मा के लिए वोट अपील की. वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पंडित सुखराम ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि रोहतांग टनल को लेकर पीएम मोदी ने हिमाचल की जनता से झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल की नींव भाजपा ने नहीं बल्कि कई दशक पहले कांग्रेस सरकार द्वारा रखी गई थी.
पंडित सुखराम का पीएम मोदी पर आरोप पंडित सुखराम ने कहा कि मोदी सरकार 2019 में सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी क्योंकि पिछले पांच साल में मोदी ने देश की जनता से झूठ बोला है और वे एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि 23 मई को हिमाचल की सभी सीटें जीत कर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी.
पीएम मोदी व पंडित सुखराम (डिजाइन फोटो) पढ़ें- 2014 में दर्ज था सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड, इस लोकसभा चुनाव के मैच से हैं बाहर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पौत्र आश्रय शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर राहुल गांधी का आभार प्रकट किया. वहीं, मंच से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा पर हमला बोलते हुए पंडित सुखराम ने कहा कि वे पिछले पांच साल में मंडी संसदीय क्षेत्र में एक पैसे का विकास नहीं कर सके.
पढ़ें- देश के साथ अन्याय करने वाली कांग्रेस कर रही न्याय की बात, जनता देगी जवाब- अनुराग ठाकुर