सुंदरनगर:18 सितंबर शुक्रवार से हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषी, पशु पालन व मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर मंडी जिला के दो दिनों के प्रवास पर आ रहे हैं. वीरेंद्र कंवर के दौरे का शेड्यूल जारी हो चुका है. जिसके अनुसार पंचायती राज मंत्री दो दिन 18 व 19 सितंबर को जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.
वीरेंद्र कंवर 18 सितंबर शुक्रवार को शिमला से दोपहर बाद सड़क मार्ग से नाचन के डंगेल पहुंचेंगे. यहां पर सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद मौवीसेरी में पंचायत घर, सोलर उठाउ सिंचाई योजना के साथ निजी स्कूल भवन का उद्धाटन करेंगे. पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर का रात्रि ठहराव शाला में रहेगा.
19 सितंबर को वीरेंद्र कंवर सुबह लगभग 8 बजे ग्राम पंचायत शाला में ज्यूणी मोटरेबल पुल, शाला स्कूल के हॉल का लोकार्पण करने के साथ ही शाला में ही प्राथमिक पाठशाला के भवन की आधारशीला रखेंगे. इसके बाद मंत्री घरोट में पुल का शिलान्यास करेंगे व घरोट में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे.
शनिवार को दोपहर बाद ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर नाचन के जाछ में सब्जी मंडी और मिडिल स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद यहीं पर जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा. दोपहर बाद मंत्री कुटाहची में पंचायत घर के मिटिंग हॉल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कुटाहची में ही एक पुल को आम जनता को समर्पित भी करेंगे. पंचायती राज मंत्री का नाइट हॉल्ट थानाकलां में होगा.
ये भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई