हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति सदर और पंचायतों के वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी, 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित - महिला आरक्षित वार्ड

उपमंडलाधिकारी मंडी ने नगर निगम के आरक्षण रोस्टर के बाद पंचायत समिति सदर और पंचायतों के वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. पंचायत समिति के 27 वार्डों में से 14 वार्डों को महिला आरक्षित किया गया है. आरक्षण रोस्टर में 4 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए भी आरक्षित हैं.

उपमंडलाधिकारी मंडी
उपमंडलाधिकारी मंडी

By

Published : Dec 12, 2020, 1:49 PM IST

मंडी:उपमंडलाधिकारी मंडी ने नगर निगम के आरक्षण रोस्टर के बाद पंचायत समिति सदर और पंचायतों के वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. पंचायत समिति के 27 वार्डों में से 14 वार्डों को महिला आरक्षित किया गया है. आरक्षण रोस्टर में 4 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए भी आरक्षित हैं.

महिलाओं के लिए आरक्षित 14 वार्ड

वहीं, दस वार्ड अनारक्षित और तीन वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति के अध्यक्ष का सदियाना वार्ड पिछली बार भी महिला आरक्षित था और इस बार भी महिला आरक्षित है. पंचायतों के पुनगर्ठन के बाद उपाध्यक्ष का वार्ड चैहटीगढ़ बालीचौकी में मिल गया है. वहीं, 54 पंचायतों में 400 से अधिक वार्डों का आरक्षण रोस्टर भी तय हो गया है. कार्यकारी एसडीएम मंडी राजीव सांख्यान ने इसकी पुष्टि की है.

वार्डों के विभाजन की सूची

महिला आरक्षित वार्ड, एससी (महिला) आरक्षित वार्ड, अनारक्षित वार्ड और अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड वार्डों के आदार पर अस तरह से विभाजन किया गया है.

महिला आरक्षित वार्ड एससी (महिला) आरक्षित वार्ड अनारक्षित वार्ड अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड
1. लागधार पधियूं भरगांव सेगली
2. कोट टिल्ली कहनाल तरनोह सियोग
3. गुमाणु मझवाड़ टांडू साई
4. नवलाय पंडोह कटिंंडी
5. कटौला कमांद
6. नागधार शिवा
7. घ्रांण धार
8. नसलोह जलेड़
9. निचला लोट धनियारा
10. सदियाणा

पढ़ें:चुनावी बिगुल : जिला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details