मंडी:उपमंडलाधिकारी मंडी ने नगर निगम के आरक्षण रोस्टर के बाद पंचायत समिति सदर और पंचायतों के वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. पंचायत समिति के 27 वार्डों में से 14 वार्डों को महिला आरक्षित किया गया है. आरक्षण रोस्टर में 4 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए भी आरक्षित हैं.
महिलाओं के लिए आरक्षित 14 वार्ड
वहीं, दस वार्ड अनारक्षित और तीन वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति के अध्यक्ष का सदियाना वार्ड पिछली बार भी महिला आरक्षित था और इस बार भी महिला आरक्षित है. पंचायतों के पुनगर्ठन के बाद उपाध्यक्ष का वार्ड चैहटीगढ़ बालीचौकी में मिल गया है. वहीं, 54 पंचायतों में 400 से अधिक वार्डों का आरक्षण रोस्टर भी तय हो गया है. कार्यकारी एसडीएम मंडी राजीव सांख्यान ने इसकी पुष्टि की है.