हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग'! सिविल अस्पताल धर्मपुर में महिला प्रधान मीना ने भेजे मास्क और ग्लव्स

कोरोना संकट काल में सिविल अस्पताल धर्मपुर में फेस मास्क और ग्लव्स खत्म होने पर डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को काम करने में सुरक्षा के लिहाज से परेशानी हो रही थी. इसकी जानकारी जैसे ही हड पंचायत की महिला प्रधान मीना भारद्वाज को लगी उन्होंने फौरन अस्पताल में ग्लव्स और मास्क अपनी ओर से मुहैया कराया.

mask and gloves
फोटो

By

Published : May 2, 2021, 9:20 AM IST

धर्मपुर/मंडी:प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना संकट काल में कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में धर्मपुर उपमंडल के अस्पताल में हैंड ग्लव्स और फेस मास्क खत्म होने के कारण चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को काम करने में परेशानी हो रही थी. जैसे ही पैहड पंचायत की महिला प्रधान मीना भारद्वाज को अस्पताल में आ रही कमियों की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से सिविल अस्पताल धर्मपुर को 1000 फेस मास्क और 300 हैंड ग्लव्स मुहैया करवाए.

पंचायत प्रधान की जनता से अपील

मीना भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संकट काल में हम मिलजुल कर ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकते हैं. इसके साथ ही मीना भारद्वाज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से हम सबको साथ साथ लड़ना है. सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. सभी लोग मास्क लगाकर रखें और भीड़ में जाने से बचें. अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. अपने परिवार के साथ अपने घरों में रहें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें या सेनिटाइज करते रहें तभी कोरोना से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:SDM मनाली के पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश, अधिकार क्षेत्रों में रखें सावधानी और निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details