सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में वार्ड पंच के लिए रविवार को उप चुनाव आयोजित किए गए. इस उप चुनाव में हैरानी की बात यह रही कि मतदान में वोटर द्वारा नोटा का भी उपयोग किया गया. सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव में घांघल वार्ड पंच के लिए उप चुनाव हुआ.
सुंदरनगर में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव में वीना कुमारी जीती, 82 वर्षीय पदमा देवी ने किया मतदान - बीडीओ सुंदरनगर मोहन शर्मा
सुंदरनगर में वार्ड पंच के उपचुनाव में वीना कुमारी ने तिलक राज को कांटे की टक्कर में 6 मतों से पराजित किया. वीना कुमारी को 114 मत व तिलक राज को 108 मत मिले और एक मत नोटा को गया.
![सुंदरनगर में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव में वीना कुमारी जीती, 82 वर्षीय पदमा देवी ने किया मतदान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5096567-472-5096567-1574013849617.jpg)
बता दें कि इसमें वीना कुमारी ने तिलक राज को कांटे की टक्कर में 6 मतों से पराजित किया. इस उपचुनाव में मतदान करने वालों में 82 वर्षीय पदमा देवी पत्नी मनी राम सबसे अधिक उम्र की मतदाता रही. उप चुनाव में कुल 223 लोगों ने मतदान किया और इसमें वीना कुमारी को 114 मत व तिलक राज को 108 मत मिले. जबकि एक मत नोटा को गया.
ग्राम पंचायत महादेव के घांघल वार्ड के पिछले वार्ड पंच सरकारी नौकरी लगने के कारण पद छोड़ना पड़ा था. घांघल वार्ड में खाली चल रहे वार्ड पंच के पद को लेकर उप चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. बीडीओ सुंदरनगर मोहन शर्मा ने बताया वार्ड पंच के चुनाव में 66.78 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया विकास खंड में कुल 6 उपचुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. जिसमें से 5 स्थानों पर पंचों के चुनाव सर्वसम्मति से हो चुके हैं.