मंडी: ब्यास नदी में आया भीषण जलप्रलय ने जहां भारी तबाही मचाई हुई है. वहीं इस जलप्रलय में डूबे प्राचीन पंचवक्त्र मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मंडी शहर में ब्यास नदी के तट पर बना यह प्राचीन मंदिर जलप्रलय झेलने के बाद भी पूरी तरह से सुरक्षित है.
मंदिर के बाहर लगी चारदीवारी को नुकसान जरूर पहुंचा है लेकिन मंदिर सुरिक्षत है. मंदिर का 30 प्रतिशत से अधिक भाग भीषण जलप्रलय में डूब गया था. ब्यास नदी का जलस्तर घटा तो मंदिर परिसर सिल्ट से भरा हुआ नजर आया. लेकिन मंदिर का भवन पूरी तरह से सुरक्षित है.
बता दें कि यह मंदिर सदियों पुराना है और इसे मंडी के राजा ने बनवाया था. मंदिर में भगवान शिव के पंचवक्त्र रूप की पूजा की जाती है. इस मंदिर को भारतीय पुरारतत्व विभाग ने अपने अधीन ले रखा है.
वहीं मंडी जिला में मौसम के मिजाज की बात करें तो जिला में ब्यास नदी का जलस्तर तो घट गया है लेकिन मौसम का खतरा अभी भी बरकरार है. बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण और पंडोह डैम के गेट खोले जाने के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हो गया था.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में दो दशक बाद अगस्त में बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग पर सेना के जवान समेत फंसे 500 लोग
मौसम विभाग ने सोमवार को भी जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. वहीं, 21 अगस्त तक इसी प्रकार की बारिश की संभावना जताई गई है. जिला से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे की बात करें तो चंडीगढ़ मनाली को छोड़कर बाकी सभी हाईवे सामान्य है.
बता दें कि दवाड़ा के पास एनएच क्षतिग्रस्त हुआ है और इसकी बहाली में काफी समय लग सकता है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में अलर्ट जारी किया गया है और ऐसे में लोगों को ऐतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने आपदा के समय प्रशासन द्वारा दिए गए नंबरों पर संपर्क करने का आह्वान किया है.