सुंदरनगर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के पलोहटा की कैंसर पीड़िता सीमा की मदद के लिए लोग अपने हाथ आगे बढ़ाने लगे हैं. चांबी के आदर्श युवक मंडल ने लोगों से आर्थिक मदद जुटा कर पीड़िता के परिवार को पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाकर उनका मनोबल बढ़ाया है. युवक मंडल ने परिवार को पंचायत व प्रशासन की मदद से बने बीपीएल समेत अन्य प्रमाण पत्र सौंपे हैं.
वहीं, सीमा की मदद के लिए आदर्श युवक मंडल की नाचन विधानसभा विधायक विनोद कुमार से गुहार भी रंग लाई है. युवक मंडल ने पीड़िता के परिजनों को साथ लेकर 24 दिसंबर को सीमा के इलाज के लिए विधायक को दस्तावेज सौंप कर आर्थिक मदद की मांग की थी.
नाचन बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मदद की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने पांच लाख की सहायता का स्वीकृति पत्र पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ भेज दिया है. युवक मंडल ने कहा कि इलाज में अभी करीब 10 लाख की और जरूरत है.
पलोहटा ग्राम पंचायत के गांव नेहरा में किसान परिवार के मुरारी लाल की 14 साल की बेटी सीमा पिछले चार माह से कैंसर रोग से पीड़ित है. सीमा अभी पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. मुरारीलाल अपनी पत्नी, एक छोटे बेटे और 14 साल की सीमा के साथ नेहरा गांव में कच्चे मकान में रहते हैं. मुरारी लाल एक शैड में कारपेंटर का कार्य करके जीवन यापन कर रहे हैं.