मंडी. पधर पुलिस और प्रशासन ने चौहार घाटी में अफीम खेती करने वालों पर चढ़ाई कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर एक दिन में पुलिस व प्रशासन ने मलकीयती भूमि में अफीम खेती के छह मामले पकड़े हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इन छह मामलों में 4,600 अफीम पौधे बरामद किए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार कृष्ण चंद यादव और पुलिस दल ने बीते बुधवार को बड़ी कार्रवाई अमल में लाई.
इसके तहत ग्राम पंचायत कथोग के घनबाग गांव में चार अलग-अलग खेतों में अफीम पौधे बीजे हुए मिले. पुलिस व प्रशासन ने मोहन लाल के खेत में गेहूं फसल के साथ बीजे गए अफीम के 938 पौधे बरामद किए.
इसी गांव के भाग चंद के खेत में भी 560 अफीम के पौधे बीजे हुए पाए गए. घनबाग में ही डागी राम के खेत अफीम पौधों से लहलहा रहे थे. डागी राम के खेत से 1,128 अफीम पौधे मिले, जबकि एक अन्य मामले में डागी राम के खेत में 454 अफीम पौधे बीजे हुए थे, जिन्हें मौके पर पुलिस व प्रशासन ने बरामद किया.