हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैदल नशे की खेप ले जा रहा था शातिर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - मंडी में अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

मंडी में पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ा है.

POLICE CAUGHT CULPRIT
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2020, 2:11 PM IST

मंडी: जिला के पधर में पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति को अफीम के साथ पकड़ा है. पधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल पुलिस थाना पधर के मुख्य आरक्षी जय सिंह, आरक्षी अजय कुमार और आरक्षी रामचंद्र पधर अस्पताल और कॉलेज रोड में नाकाबंदी में मौजूद थे. इस दौरान गांव रोहना पधर में कॉलेज रोड के जंगल की तरफ से आरोपी हीरा लाल पिट्ठू बैग लिए पैदल जा रहा था. वहीं, पुलिस को देख व्यक्ति ने भागने की कोशश की जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को पकड़ लिया.

व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बैग से 429 ग्राम अफीम बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी व्यक्ति गांव भूमच्वांन, तहसील पधर, जिला मंडी का रहने वाला है.

पधर थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पधर डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पधर में अब नशा करने वालों और नशे के कारोबार में जुड़े के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:स्वारघाट में 904 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें -ऊना में चिट्टे सहित युवती गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details