सुंदरनगर: सुंदरनगर के सुकेत वन परिक्षेत्र में शनिवार को जंगलों को आग से बचाने का लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिला मंडल सदस्यों ने हिस्सा लिया.
सुंदरनगर में जंगलों को आग से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन, रेंज अधिकारी बोले- वन संपदा को आग लगाना अपराध
सुंदरनगर के सुकेत वन परिक्षेत्र में शनिवार को जंगलों को आग से बचाने का लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
वन मंडल शिमला के बी.ओ. जरनैल सिंह और सुंदरनगर सुकेत वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी विनोद कुमार, बी.ओ. विरेंद्र शर्मा ने ग्रामीणों को जंगलों को आग से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया. रेंज अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि वन संपदा को आग लगाना अपराध है और इसमें संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है.
इस अवसर पर सुंदरनगर सुकेत वन परिक्षेत्र के वन रक्षक सुनील कुमार और गिरधारी लाल, विपिन शर्मा, सुनीता कुमारी सहित क्षेत्र के ग्रामीण और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.