मंडी: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अब किसान जैविक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. जैविक खेती करने से जहां किसानों की भूमि केमिकल युक्त कीटनाशक दवाओं के घुलने वाले जहर से बच रही है. वहीं, जैविक खेती से किसान अब अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. इन्हीं में से एक मंडी जिले के किसान बलवीर सिंह ठाकुर भी हैं. जो अपने घर पर ही गाय के गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद और कीटनाशक बना रहे हैं. वहीं, इस तकनीक को सीखने के लिए उनके पास प्रदेश के अलग-अलग जगह से किसान पहुंच रहे हैं.
पेशे से किसान बलवीर सिंह ठाकुर जिला मुख्यालय के साथ लगते बीर गांव के निवासी है. बलवीर गाय के गोबर और गौमूत्र से जैविक खाद और कीटनाशक बनाने का कार्य करते हैं. इस तकनीक को सीखने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से किसान उनके घर पर आते हैं और उनसे से जैविक खाद और कीटनाशक बनाने की विधि सीखते हैं.
बलवीर सिंह ने बताया कि वे घर पर देसी गाय के गोबर और गौमूत्र से जैविक खाद में जीवामृत और घनजीवामृत का उत्पादन करते हैं. जबकि जैविक कीटनाशकों में अग्निअस्त्र, ब्रह्मअस्त्र और दशप्रिय अर्क जैसे उत्पादों का निर्माण करते हैं. बहुत से किसान इन उत्पादों को बनाने की जानकारी हासिल करने के लिए इनके घर पर आते हैं. बलवीर सिंह बिना किसी शुल्क के किसानों को हंसी खुशी जैविक खाद और कीटनाशक बनाने की जानकारी देते हैं.