मंडी: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीएम जयराम ठाकुर के विस क्षेत्र सराज में भाजपा जीत को लेकर आश्वस्त है और जश्न की तैयारी कर ली है. थुनाग में पहली बार मतगणना की जानी है, इसके लिए भाजपा नेताओं और व्यापार मंडल थुनाग के सदस्यों ने बुधवार को बैठक का आयोजन कर, भव्य जीत का कैसे जश्न मनाया जाए इसका खाका तैयार किया.
बैठक के बाद थुनाग में दो हलवाइयों को लड्डू तैयार करने को भी कहा (Order Of One Quintal Laddoos In seraj) गया. गुरुवार को थुनाग बाजार में जीत के जश्न मनाने के लिए डीजे और मुंह मीठा करवाने के लिए 5 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया गया. माना यह भी जा रहा है कि अभी और नेताओं की ओर से लड्डुओं की पेशकश आनी बाकी है.