हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज में 5 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर, थुनाग में डीजे पर डलेगी सराजी नाटी - Himachal Election result

सीएम जयराम ठाकुर के विस क्षेत्र सराज में भाजपा जीत को लेकर आश्वस्त है और जश्न की तैयारी कर ली है. वीरवार को थुनाग बाजार में जीत के जश्न मनाने के लिए डीजे और मुंह मीठा करवाने के लिए 5 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया गया,जो बनकर तैयार हो चुके हैं. (Order Of One Quintal Laddoos In seraj) है.

सराज में एक क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर
सराज में एक क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर

By

Published : Dec 7, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:42 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीएम जयराम ठाकुर के विस क्षेत्र सराज में भाजपा जीत को लेकर आश्वस्त है और जश्न की तैयारी कर ली है. थुनाग में पहली बार मतगणना की जानी है, इसके लिए भाजपा नेताओं और व्यापार मंडल थुनाग के सदस्यों ने बुधवार को बैठक का आयोजन कर, भव्य जीत का कैसे जश्न मनाया जाए इसका खाका तैयार किया.

बैठक के बाद थुनाग में दो हलवाइयों को लड्डू तैयार करने को भी कहा (Order Of One Quintal Laddoos In seraj) गया. गुरुवार को थुनाग बाजार में जीत के जश्न मनाने के लिए डीजे और मुंह मीठा करवाने के लिए 5 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया गया. माना यह भी जा रहा है कि अभी और नेताओं की ओर से लड्डुओं की पेशकश आनी बाकी है.

वीडियो

व्यापार मंडल थुनाग के प्रधान शिव दयाल ठाकुर ने कहा कि पिछले कल हुई बैठक में तय किया गया है कि भव्य जीत के जश्न में कोई कमी न हो इसके लिए थुनाग के लालू मोड़ में सराजी नाटी डीजे का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा जश्न के लिए 5 क्विंटल लड्डू लड्डुओं का आर्ड दिया गया. सरकार बनने पर और आर्डर बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही और इस जीत का जश्न भी भव्य होगा.

ये भी पढे़ं:किन्नौर: चगांव पंचायत के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details