मंडी: मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने 6 मार्च को जिला के कुछ एक क्षेत्रों में भारी बारिश, तेज हवा, बिजली और बर्फबारी की चेतावनी दी है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मौसम के खराब रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी नागरिकों व पर्यटकों से अपील है कि अधिक उंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करें अपने घरों और सुरक्षित स्थानों में ही रहे.
मंडी में 6 मार्च को ऑरेंज अलर्ट, प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर - ऑरेंज अलर्ट
6 मार्च को मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर लोगों को घरों में और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.उपायुक्त ने इसके मद्देनजर टोल फ्री नंबर भी जारी किए है.
![मंडी में 6 मार्च को ऑरेंज अलर्ट, प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर Orange alert on 6 March in Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6302721-187-6302721-1583393625571.jpg)
मंडी में 6 मार्च को ऑरेंज अलर्ट,
उन्होंने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं लोगों से भी अनुरोध किया है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करे. ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपील की अगर किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित किया जाए.
वीडियो