मंडी:जिला में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी (एसएनसीसी) की टीम ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. एसएनसीसी की टीम ने चौहारघाटी के कुम्हारढा गांव में दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद की है. टीम ने महिला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुक्का पुलिस स्टेशन पधर भेजा है. आगामी कार्रवाई पधर पुलिस अमल में ला रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एसएनसीसी कुल्लू के इंस्पेक्टर सुनील दत्त अपनी टीम के साथ पधर क्षेत्र में गश्त पर थे. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुम्हारढा गांव में एक महिला नशे का अवैध कारोबार कर रही है. इस पर टीम कुम्हारढा गांव पहुंची और आरोपी महिला के घर दबिश दी. तलाशी पर महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे अलग अलग प्लास्टिक लिफाफों में पैक किया गया था.