मंडी: सेना में युवतियों के जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए एक बार फिर से खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय थल सेना ने कुल 100 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक मंडी, कर्नल एम. राजराजन ने बताया कि थल सेना में जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) पद पर भर्ती होने के लिए हिमाचल प्रदेश की युवतियों के 100 पद भरे जाएंगे.
इस वेबसाइट पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कर्नल एम. राजराजन ने बताया कि कहा कि अभ्यर्थी आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जून, 2021 से 20 जुलाई, 2021 तक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल पेज के डैशबोर्ड पर जाकर हिस्ट्री ऑफ एप्लीकेशन में अपनी एप्लीकेशन सबमिट हुई या नहीं हुई है, अवश्य देखकर सुनिश्चित कर लें और उसका प्रिन्ट निकालकर अपने पास रखें. भर्ती की तिथि एवं स्थान के बारे एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
20 जुलाई तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन