हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में SDO का फेसबुक अकाउंट हैक कर कानूनगो से ठगे 10 हजार - latest news himachal

मंडी में लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता (एसडीओ) का फेसबुक अकाउंट हैक कर कानूनगो से 10 हजार रुपये ठग लिए. शातिरों ने बेटे के इलाज के लिए पैसों की मांग की और कानूनगो को अपनी ठकी का शिकार बनाया.

Online fraud with kanungo in mandi
Online fraud with kanungo in mandi

By

Published : Feb 2, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:52 PM IST

मंडी: जिला मंडी में शातिरों ने लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता (एसडीओ) का फेसबुक अकाउंट हैक कर कानूनगो से 10 हजार रुपये ठग लिए. सहायक अभियंता अनिल कुमार मढ़ी व कानूनगो ज्ञान चंद संधोल में कार्यरत हैं.

शातिरों ने एक घंटे में करीब 20 लोगों को मैसेंजर पर संदेश भेजकर पैसे की मांग की, मगर उनके जाल में कानूनगो ही फंसे. एसडीओ व कानूनगो ने इसकी शिकायत धर्मपुर थाना में दर्ज करवाई है.

साइबर अपराधियों ने शनिवार सुबह एसडीओ अनिल कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. इसके बाद मैसेंजर से उनके दोस्तों को संदेश भेजने शुरू कर दिए. दोस्तों ने मैसेंजर पर अनिल से पूछा कि उन्हें किस प्रकार की मदद चाहिए तो बताया गया कि बेटे की हालत गंभीर है वो आइसीयू में भर्ती है.

ऐसे में पैसे गूगल पे या पेटीएम के माध्यम से जो नंबर दिया गया है उस पर ट्रांसफर कर दें. वह खुद भी आइसीयू परिसर में है ज्यादा चैट नहीं कर सकता है.

कानूनगो ज्ञान चंद शातिरों के झांसे में आ गए. उसने दोस्त को विपदा में देख अपने बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपये अपने बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. उसे बताए गए नंबर पर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर करने को कहा. बेटे ने पिता के आदेश को मान तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए.

इसके बाद ज्ञान चंद ने अनिल से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन काफी देर तक व्यस्त आ रहा था. 12 बजे के करीब ज्ञान चंद ने अनिल को कॉल कर दोस्त के बेटे का हालचाल पूछा तो वह दंग रह गया. उसने पैसे मांगने व ट्रांसफर करने की बात बताई.

इसके बाद अनिल को अन्य दोस्तों की कॉल भी आई. उन्होंने भी यही बात बताई तो इसके बाद अनिल का माथा ठकना. अपना फेसबुक अकाउंट देखा तो वह हैक हो चुका था. इसके बाद फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः सूरजकुंड मेले में बिखरे हिमाचली संस्कृति के रंग, कलाकारों ने पहाड़ी नाटी से बांधा समां

Last Updated : Feb 2, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details