हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का साइड इफेक्ट: ऑनलाइन क्लास से टेंशन में अभिभावक! बच्चों की आंखों पर पड़ रहा असर

प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षा का निर्णय बेशक बच्चों के सही साबित हो रहा है, लेकिन बच्चों की मोबाइल फोन पर बढ़ी व्यस्तता के कारण आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

By

Published : Apr 27, 2020, 1:02 PM IST

online classes may affect Children eyesight
ऑनलाइन क्लासिज के दुष्प्रभाव

मंडी: विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते जहां सभी स्कूल कॉलेज और बंद पड़े हैं. इस दौरान बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखते हुए सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई करवाने का फैसला लिया जिसके बाद प्रदेश के तमाम स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी गई.

प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षा का निर्णय बेशक बच्चों के सही साबित हो रहा है, लेकिन बच्चों की मोबाइल फोन पर बढ़ी व्यस्तता के कारण आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

सुंदरनगर के एक अभिभावक प्रशांत शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चे सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो गए हैं. इस कारण बच्चों का लॉकडाउन के दौरान समय भी अच्छा व्यतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन होमवर्क के कारण बच्चों की आंखों में दबाव भी बढ़ गया है और बार-बार मोबाइल फोन की स्क्रीन देखने से आंखों में जलन की समस्या आ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, छात्र स्वास्तिक शर्मा ने कहा कि स्कूल की तरफ से एक अच्छा कदम उठाया गया है, जिसके माध्यम से उन्हें व्हाट्सएप और मेल के माध्यम से जरूरी जानकारी घर पर भेजी जा रही है. इश बीच ऑनलाइन पढ़ाई के कारण कई छात्र आखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details