सरकाघाट:औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रोता व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह जिला मंडी के मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय व फिटर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए सामूहिक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओं को कंपनी द्वारा किस तरह से पूरी गाड़ी का प्रारूप तैयार किया जाता है और उसे शुरुआत से लेकर अंतिम चरण तक किस तरह से बनाया जाता है इस पर वीडियो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी की असेंबली लाइन के बारे में भी संपूर्ण जानकारी साझा की गई.
आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रोता के प्रधानाचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि 13 जून रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रोता और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह जिला मंडी के मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय व फिटर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए सामूहिक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार के मुख्य वक्ता डिप्टी मैनेजर देवेश धीमान रहे. उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बहुत सी जानकारियों से अवगत करवाया गया. इस दौरान आयोजन में ऑनलाइन माध्यम के द्वाराकई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अनुदेशक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :-जी-7 : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही भारत की स्वीकार्यता