मंडी:भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन होने वाली सीईई परीक्षा की तिथियां घोषित हो गई हैं. वर्ष 2320 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जेआईए) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया था, उनके एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. बता दें कि भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं ने 16 फरवरी से 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया था.
सेना भर्ती कार्यालय मंडी निदेशक कर्नल एएसनाथ ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सीईई 2023) 17 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जे.आई.ए.) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था, उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.