धर्मपुर/ मंडी :आजकल ओएनजीसी के कर्मचारी तेल की तलाश में मंडी जिला में है और जगह-जगह जमीन में ब्लास्टिंग कर रहे हैं. इससे लोगों की उपजाऊ जमीन को भारी नुकसान पहुंच रहा है. धर्मपुर उपमंडल के भरौरी में ओएनजीसी ने किसानों की जमीनों पर बुधवार को ब्लास्टिंग की, जिससे जहां उपजाऊ जमीन को तो नुकसान पहुंचा ही है. वहीं, लोगों के घरों तक इन धमाकों की आवाज पहुंची और लोग घरों से बाहर निकल गए. लोगों का कहना है कि उन्हें इन धमाकों का तब पता चला जब आवाज उनके घरों तक पहुंची और इन धमाकों से घर भी हिल गए.
ओएनजीसी के कर्मचारी तेल की तलाश में कर रहे धमाके
भरौरी पंचायत के वार्ड पांच प्रवीण कुमार ने कहा कि किसानों को बिना सूचना दिए ओएनजीसी के कर्मचारियों ने खेतों में धमाके कर दिए, जिससे किसानों की जमीन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, लोगों के घरों को भी इससे नुकसान पहुंचा है. स्थानीय किसान राजेन्द्र शर्मा ने सरकार से मांग उठाई है कि जो नुकसान किसानों का हुआ है उसकी भरपाई की जाए. उन्होंने बताया कि किसी को भी पूछे बिना यह धमाके किए गए जो कि गलत हैं. किसान लज्जा देवी ने कहा कि जो धमाके ओएनजीसी ने किए हैं इससे लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है और किसानों को इसका मुआवजा मिलना चाहिए.