मंडीः टैक्सी के माध्यम से सोमवार सुबह ही जोगिंद्रनगर पहुंची एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को परिजनों के साथ जोगिंद्रनगर में क्वारंटाइन किया गया था. जिसे बुखार लक्षण होने पर नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है. महिला लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखती हैं. वहीं, टैक्सी चालक वापस दिल्ली लौट गया है.
जानकारी के अनुसार 15 जून को सुबह ही महिला अपने पति व बच्चों के साथ टैक्सी के माध्यम से जोगिंद्रनगर पहुंची थी. इस परिवार को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला का सैंपल दिल्ली में ही 13 जून को लिया गया था, लेकिन जोगिंद्रनगर पहुंचने पर पति ने सोमवार दोपहर को ही कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना दी.
इस पर प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई और महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि महिला के परिजनों को पहले से कोरोना पॉजिटिव होने का पता था या आज ही इस बारे में पता चला है. प्रशासन महिला के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाने में जुट गया है.