हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

दिल्ली से जिला मंडी के जोगिंद्रनगर लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस मामले के सामने आने के बाद जोगिंद्रनगर प्रशासन महिला के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गया है. बताया जा रहा है कि महिला सोमवार को ही दिल्ली से लौटी है और कोरोना के लिए सैंपल भी दिल्ली में लिया गया था.

corona positive in jogindernagar
corona positive in jogindernagar

By

Published : Jun 15, 2020, 8:02 PM IST

मंडीः टैक्सी के माध्यम से सोमवार सुबह ही जोगिंद्रनगर पहुंची एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को परिजनों के साथ जोगिंद्रनगर में क्वारंटाइन किया गया था. जिसे बुखार लक्षण होने पर नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है. महिला लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखती हैं. वहीं, टैक्सी चालक वापस दिल्ली लौट गया है.

जानकारी के अनुसार 15 जून को सुबह ही महिला अपने पति व बच्चों के साथ टैक्सी के माध्यम से जोगिंद्रनगर पहुंची थी. इस परिवार को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला का सैंपल दिल्ली में ही 13 जून को लिया गया था, लेकिन जोगिंद्रनगर पहुंचने पर पति ने सोमवार दोपहर को ही कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना दी.

इस पर प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई और महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि महिला के परिजनों को पहले से कोरोना पॉजिटिव होने का पता था या आज ही इस बारे में पता चला है. प्रशासन महिला के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाने में जुट गया है.

एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने कोरोना संक्रमित मामला सामने आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है. बता दें कि मंडी जिला में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. दोनों ही दिल्ली से लौटे हैं और दोनों का सैंपल भी दिल्ली में पहले लिया गया था.

ये भी पढ़ें-चंबा में युवक की मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 55 लोगों के लिए जाएंगे सैंपल: CMO

ये भी पढ़ें-'विपक्ष के पास ना नेता...ना नीति, हर समय नकारात्मक सोच रखना सही नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details