सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी के सुंदरनगर शहर में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक संक्रमित व्यक्ति की दो कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिससे मेडिकल कॉलेज नेरचौक की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है.
सुंदरनगर के पुराना बाजार निवासी पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का कहना है कि इस दौरान वो सुंदरनगर शहर से कहीं बाहर नही गए हैं और वो किसी बाहरी राज्य से यहां क्वारंटाइन व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आये हैं. ऐसे में वह पहली दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीसरी पॉजिटिव आने पर हैरान हैं.
संक्रमित व्यक्ति ने बताया कि वह 23 फरवरी को इराक से मंडी आये थे. इसके बाद पहले एक होटल में और फिर होम क्वारंटाइन रहे. 24 जून और 8 जुलाई को कोरोना टेस्ट करवाया और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव रही.
उनका कहना है कि अब 7 अगस्त को वापिस इराक जाना था और 3 अगस्त को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. साथ ही उनमें कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नही पाए गए हैं. घर के संयुक्त परिवार में पत्नी और बुजुर्ग मां के अलावा 3 व डेढ़ साल के दो बच्चे और भाई उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा है.
सरकार की आरोग्य सेतु ऐप भी सवालों के घेरे में
संक्रमित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने सरकार के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया हैं. फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर रखी है. जब भी उस पर चेक किया तो वहां पर उन्हें खतरे से दूर बताया गया है, लेकिन इसके बावजूद रिपोर्ट के पॉजिटिव आने पर वे हैरान हैं.