हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 2 ने तोड़ा दम, मंडी में मौत का आंकड़ा पहुंचा 19

बुधवार दोपहर कोरोना से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. 64 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के जोगिंद्रनगर का रहने वाला था. 21 सितम्बर को मृतक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 23 सितम्बर सुबह 7 बजे कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

By

Published : Sep 23, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 8:41 PM IST

नेरचौक मेडिकल कॉलेज, कोरोना से मौत
नेरचौक मेडिकल कॉलेज

मंडी:हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से अभी तक 136 मौतें हो चुकी है. अधिकतर लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं.

बुधवार दोपहर कोरोना से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 64 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के जोगिंद्रनगर का रहने वाला था. 21 सितम्बर को मृतक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 23 सितम्बर सुबह 7 बजे संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. बल्ह की कंसा खड्ड के के किनारे उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी में किया गया. आपको बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ही भर्ती एक और मरीज की मौत हो गई. 61 वर्षीय मृतक सरकाघाट का रहने वाला था. बुखार की शिकायत के बाद मृतक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद इसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था,. बुधवार को इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.

वहीं, बुधवार को आईजीएमसी में बिलासपुर से रेफर किए गए एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इसके अलावा मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमण से एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सिरमौर का रहने वाला था और शिमला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. व्यक्ति की तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. मृतक को 21 सितंबर को आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार देर रात व्यक्ति की मौत हो गई.

Last Updated : Sep 23, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details