करसोग: उपमंडल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में वीरवार देर रात रेत की पहाड़ी दरकने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी भेजा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा फिरनु में अवैध खनन के दौरान हुआ है. यहां देर रात पहाड़ी से रेत निकाली जा रही थी, उसी समय अचानक पहाड़ी दरक गई, जिसकी चपेट में अवैध खनन कर रहे दो व्यक्ति आ गए. आनन फानन में दोनों व्यक्तियों को जेसीबी की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया. जहां चकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया.