हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में अवैध खनन के दौरान हादसा, रेत की पहाड़ी दरकने से एक व्यक्ति की मौत - रेत की पहाड़ी दरकने से एक व्यक्ति की मौत

करसोग में अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल शख्स को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 20, 2021, 10:03 AM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में वीरवार देर रात रेत की पहाड़ी दरकने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी भेजा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा फिरनु में अवैध खनन के दौरान हुआ है. यहां देर रात पहाड़ी से रेत निकाली जा रही थी, उसी समय अचानक पहाड़ी दरक गई, जिसकी चपेट में अवैध खनन कर रहे दो व्यक्ति आ गए. आनन फानन में दोनों व्यक्तियों को जेसीबी की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया. जहां चकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया.

मृतक की पहचान नन्द लाल(57 वर्ष), पुत्र हिमानंद, निवासी फिरनु के रूप में हुई है. वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान रामकृष्ण, पुत्र मंगत राम, निवासी तेबन के रूप में हुई है. तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचली संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने पर करेंगे काम: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details