हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, आरोपी साथी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री

मंडी के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जनेड़ गांव में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. गोली चलने की यह घटना देर रात की बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने गोली चलाने वाले दूसरे साथी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

Man dies after being shot in Mandi, मंडी में गोली लगने से व्यक्ति की मौत
concept image.

By

Published : Jul 10, 2021, 4:31 PM IST

मंडी:जिला मंडी के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जनेड़ गांव में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. गोली चलने की यह घटना देर रात की बताई जा रही है. जिसका शनिवार सुबह पता चला है. पुलिस ने गोली चलाने वाले दूसरे साथी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र और सुरेश कुमार इसी गांव के रहने वाले हैं और साथ ही काम भी करते हैं. पिछले कल दोनों ने दोपहर से ही शराब पीना शुरू कर दिया था और उसके बाद बंदूक लेकर जंगल की तरफ शिकार करने भी गए थे.

दोनों देर रात तक जनेड़ स्कूल के प्रांगण में गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि देवेंद्र कुमार पर गोली चल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डर के कारण सुरेश ने रात भर इसकी किसी को भी जानकारी नहीं दी और सुबह जब लोगों ने स्कूल के प्रांगण में लाश देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

पुलिस ने मौके पर आकर सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सुरेश ने प्रारंभिक पूछताछ में यही बताया कि उससे गलती से गोली चली है. गोली चलाने के बाद उसने साथ लगते नाले की झाडि़यों में बंदूक को छुपा दिया था जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बंदूक दोनों में से किसी की भी नहीं है. यह किसी और की है और जिसकी भी है उसके बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है.

वहीं, इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि इनके पास गन लाईसेंस था भी या नहीं, उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं-वर्क फ्रॉम हिल्स के नाम पर निजी घरों में ठहर रहे सैलानी, सरकार को हो रहा नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details