हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: फांसी लगाकर एक शख्स ने दी जान, IGMC में सेवादार के पद पर था कार्यरत

ग्राम पंचायत साहज के कपड़ेयास में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को सुन्नी स्थित सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 15, 2021, 7:44 PM IST

करसोग: ग्राम पंचायत साहज के कपड़ेयास में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

फांसी लगाकर शख्स ने दी जान

जानकारी के अनुसार लीलाधर(54 वर्ष), पुत्र झीणूराम, गांव कपड़ेयास शिमला स्थित आईजीएमसी में सेवादार के पद पर कार्यरत था. वह बुधवार देर रात को बिना बताए ही घर से बाहर निकल गया. वीरवार सुबह परिजन जब सोकर जगे तो वह बिस्तर पर नहीं था. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी बीच परिवार के एक सदस्य ने घर से 100 मीटर की दूरी पर उसे पेड़ से लटका हुआ देखा.

डीएसपी करसोग ने की पुष्टि

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को सुन्नी स्थित सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:कालका-शिमला NH-5 पर अब सफर करना पड़ेगा महंगा, 19 अप्रैल से शुरू होगा टोल प्लाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details