हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से मंडी लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर किया जा रहा शिफ्ट

लेदा के एक 41 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली में दिए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये जानकारी उसे तब मिली जब वो अपने भाई के साथ दिल्ली से मंडी लौट रहा था. व्यक्ति अपने भाई के इलाज के सिलसिले में दिल्ली गया था.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 2, 2020, 10:10 PM IST

मंडी: जिला मंडी में गुरूवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. लेदा के एक 41 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली में दिए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये जानकारी उसे तब मिली जब वो अपने भाई के साथ दिल्ली से मंडी लौट रहा था. वो भाई के इलाज के सिलसिले में दिल्ली गया था.

रिपोर्ट की जानकारी मिलने पर उसने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी, प्रशासन ने उसे सीधे नेरचौक अस्पताल आने की हिदायत दी, जहां उसकी जांच की गई. कोरोना के प्रत्यक्ष लक्षण न होने के कारण उसे कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हेल्थ प्रोटोकॉल का अनुसार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 33 हो गए है. जबकि एक्टिव केस 9 हो गए हैं. अब तक 22 स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, 5 और 6 जुलाई लिए येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details