मंडी: जिला मंडी का 23 वर्षीय युवक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित युवक मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले नगवाईं गांव का निवासी है जो पेशे से ड्राइवर है.
बीती 28 मई को यह युवक सब्जी की सप्लाई लेकर दिल्ली जा रहा था, लेकिन चंडीगढ़ के पास इसकी गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान युवक को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में युवक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
मंडी जिला प्रशासन को इसकी जानकारी प्राप्त हो गई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक के प्राइमरी कांटेक्ट्स की डिटेल खंगाली जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिला में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर सात रह गई है. जिला में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से दी की मौत हो गई है, दो ठीक हो गए हैं और सात अभी भी अंडर ऑब्जरवेशन हैं.
ये भी पढ़ें:अजय गुप्ता को मिली सशर्त जमानत, विजिलेंस पेश नहीं कर पाई पुख्ता सबूत
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. नए संक्रमितों के मिलने के साथ अब संख्या बढ़कर 301 हो गई है. राज्य में 106 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर में सामने आए हैं. यहां 101 लोग संक्रमित पाए गए हैं. यहां 72 लोग अभी भी संक्रमित हैं, जबकि 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कांगड़ा में अब तक 79 केस सामने आ चुके हैं. यहां 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 50 का इलाज चल रहा है. हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला में एक-एक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मंडी में दो लोग दम तोड़ चुके हैं.