हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव, माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव - कोरोना संक्रमण रिपोर्ट

जिला के धर्मपुर उपमंडल में कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. संधोल संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में एक 19 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उसमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं.

case of corona positive
मुंबई से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : May 24, 2020, 4:34 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:06 PM IST

मंडी: जिला के धर्मपुर उपमंडल में कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. संधोल संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में एक 19 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उसमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं. वह हाल ही में अपने माता-पिता के साथ मुंबई से लौटी थी और ये परिवार सहित संधोल में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रह रहा थी. युवती के माता पिता की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संक्रमित युवती को संधोल से मंडी के डांगसीधार स्थित जल शक्ति विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. युवती में कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं, कुछ दिनों बाद उनके दोबारा सैंपल लिए जाएंगे और सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो
बता दें कि मंडी जिला में अब तक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और एक स्वस्थ्य होकर घर लौटा है. वर्तमान में कुल नौ एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस मंडी जिला में है. कोरोना के बढ़ते कहर से जिला में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर से भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 192 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 128 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.

हिमाचल में अबतक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 24769 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 10911 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 25905 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 24625 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

Last Updated : May 24, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details