हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में चोरी मामले में युवक गिरफ्तार, 7 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद - मंडी की मंदिर में चोरी

मंडी में गोहर पुलिस थाना के तहत 13 अगस्त 2018 को हुई एक चोरी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. निशानदेही के आधार पर रिकवरी की गई है.

पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी

By

Published : Feb 22, 2019, 9:39 AM IST

मंडी: पुलिस ने गोहर पुलिस थाना के तहत 13 अगस्त 2018 को हुई एक चोरी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. निशानदेही के आधार पर रिकवरी की गई है.जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नागेंद्र पाल शर्मा पुत्र निर्मल कुमार निवासी चच्योट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 अगस्त 2018 की रात को उनके घर के मन्दिर श्री देव महुनाग में चोरी हुई है. इस संदर्भ में पुलिस थाना गोहर के दल ने आरोपी संदीप कुमार पुत्र चन्द्रपाल गांव कमलपुर डाकघर गलूआपुर तहसील डेरापुर जिला कानपुर उम्र 22 साल (उत्तर प्रदेश) को कीरतपुर (पंजाब) से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी
अभियुक्त की निशानदेही पर कानपुर में उसके घर से सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं. जिनकी कीमत करीब 7 लाख है. पुलिस सोना छत्र 52 ग्राम, चांदी का छत्र 2 किलो 200 ग्राम, चांदी के डोल माला के मनके, चौकियां 1 किलो 300 ग्राम, अष्ट धातु का मुख्य मोहरा 1, चांदी का छत्र 1, चांदी की चाननी 2, शिललिंग 1, चांदी के मनके 64, चांदी के सिक्के 40, चांदी की सिंघी 40 बरामद किए हैं. एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details