सुंदरनगर: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिले के भोरंज के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई .
डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि मृतक को अस्थमा और सांस लेने की शिकायत थी. 13 अक्टूबर को हमीरपुर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया था. संक्रमित को वीरवार को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उन्होंने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार को सूचना दी गई है. जिला मंडी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 32 पहुंच गया है.