हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से हमीरपुर के व्यक्ति की मौत, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने की पुष्टि

प्रदेश में कोरोना से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है.

One death from corona in mandi
मंडी में कोरोना से एक मौत

By

Published : Oct 16, 2020, 11:53 AM IST

सुंदरनगर: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हमीरपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिले के भोरंज के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई .

डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि मृतक को अस्थमा और सांस लेने की शिकायत थी. 13 अक्टूबर को हमीरपुर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया था. संक्रमित को वीरवार को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उन्होंने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार को सूचना दी गई है. जिला मंडी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 32 पहुंच गया है.

कुल्लू और लाहौल-स्पीति में कोरोना से 3 महिलाओं की मौत

बता दें हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना से कुल्लू में 2 और लाहौल-स्पीति में एक महिला की मौत हो गई है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल को मिलेगा 600 करोड़, शिक्षा की गुणवत्ता पर होगा खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details