हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: बिना ई-वे बिल के सामान ले जाते एक दर्जन वाहनों पर 1.45 लाख का जुर्माना - सुंदरनगर में एक दर्जन वाहनों पर जुर्माना

सुंदरनगर में में आबकारी एवं कराधान विभाग ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी जिला के सुंदरनगर में नाका लगा कर बिना ई-वे बिल के सामान ले जाते हुए एक दर्जन वाहनों से 1.45 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. वहीं, अतिरिक्त गुड्स टैक्स व गुड्स टैक्स अदा न करने पर भी 5630 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

सुंदरनगर आबकारी एवं कराधान विभाग
सुंदरनगर आबकारी एवं कराधान विभाग

By

Published : Nov 10, 2020, 4:29 PM IST

सुंदरनगर: त्योहारी सीजन शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के साथ बिना ई-वे बिल के सामान पहुंचने का कार्य शुरू हो चुका है. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर सख्ती से निपट रहा है. ताकि प्रदेश में कोई भी अवैध तस्करी के साथ अवैध तरीके से कारोबार ना कर सके.

ताजा मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी जिला के सुंदरनगर में नाका लगा कर बिना ई-वे बिल के सामान ले जाते हुए एक दर्जन वाहनों से 1.45 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. वहीं, अतिरिक्त गुड्स टैक्स व गुड्स टैक्स अदा न करने पर भी 5630 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग के दल ने सहायक आयुक्त ललित पोसवाल व प्रवीण ठाकुर ने नेतृत्व में सुंदरनगर में नेशनल हाइवे 21 पर नाका लगा रखा था, इस दौरान 11 वाहनों की जांच के दौरान उनके पास माल ढोने के लिए ई-वे बिल मौजूद नहीं था. जिस पर आबकारी विभाग ने इनसे 1.45 लाख रुपये टैक्स वसूल किया है.

वहीं, इस दौरान अतिरिक्त गुड्स टैक्स व गुड्स टैक्स अदा न करने वाले वाहन चालकों से 5,630 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के बीच इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहते हैं, इसको लेकर सख्ती से निपटा जा रहा है. आबकारी विभाग की टीम में आबकारी एवं कराधान अधिकारी हेतराम वर्मा व रितेश कटोच भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details