हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 1 किलो 20 ग्राम चरस के साथ युवक को पकड़ा, मामला दर्ज - चरस के साथ युवक गिरफ्तार

जोगिंदर नगर में पुलिस विभाग की स्पेशल यूनिट ने 1 किलो 20 ग्राम चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है. एसएचओ संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 11, 2021, 8:16 AM IST

मंडी:नशे के काले कारोबार पर जोगिंदर नगर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस विभाग की स्पेशल यूनिट ने 1 किलो 20 ग्राम चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

1 किलो 20 ग्राम चरस बरामद

जानकारी के अनुसार मंडी-पठानकोट हाई-वे पर जोगेंद्रनगर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर कधार के समीप पुलिस ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने जोगिंद नगर की तरफ से पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर तलाशी केो लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 1 किलो 20 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई.

एसएचओ ने की मामले की पुष्टि

आरोपी की पहचान विद्यासागर, गांव छूछल, डाकघर, बल्ह, तहसील पधर के तौर पर हुई है. एसएचओ संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस की इस टीम में एसएचओ संदीप शर्मा, मुख्य आरक्षी अश्‍वनी शर्मा, अजय कुमार और संजय कुमार शामिल थे.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details