धर्मपु/मंडी: एनएच 70 पर धर्मपुर कैंची मोड़ के पास शुक्रवार को एक जेसीबी मशीन सड़क के बीचों बीच खराब हो गई. जिस वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई. इस जाम के दौरान लोग करीब एक घंटे तक फसे रहे.
यह घटना करीब चार बजे की है, जब जेसीबी मशीन सड़क पर कटान का काम कर थी, इस दौरान जेसीबी सड़क के बीचों बीच खराब हो गई. इसके बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसके बाद इसकी सूचना पुलिस थाना धर्मपुर को दी गई.