हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास किनारे लुढ़की सूमो, चालक की मौके पर मौत - road accident in Shimla

बसाण के पास शनिवार रात को एक सूमो लुढ़क गई. गाड़ी सड़क से करीब 250 फिट नीचे लुढ़क कर ब्यास किनारे पहुंच गई. गाड़ी में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ब्यास किनारे लुढ़की सूमो
road accident at Mandi

By

Published : May 10, 2020, 10:27 AM IST

Updated : May 10, 2020, 11:13 AM IST

मंडी: पुलिस थाना औट के तहत थलौट-पंजाई सड़क मार्ग पर बसाण के पास शनिवार रात को एक सूमो लुढ़क गई. गाड़ी सड़क से करीब 250 फिट नीचे लुढ़क कर ब्यास किनारे पहुंच गई.

गाड़ी में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थलौट-पंजाई सड़क मार्ग पर बसाण के पास गाड़ी के अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ. पुलिस आज शव परिजनों को सौंपेगी.

मृतक की पहचान रेवती राम निवासी गांव तुणीपीपल डाकघर थलौट तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रेवती राम कहां से आ रहा था.

इस संबंध में एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि सूमो लुढ़कने से चालक की मौत हुई है. मामले में आईपीसी की धारा-279, 304-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन जारी है.

Last Updated : May 10, 2020, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details