मंडी: पुलिस थाना औट के तहत थलौट-पंजाई सड़क मार्ग पर बसाण के पास शनिवार रात को एक सूमो लुढ़क गई. गाड़ी सड़क से करीब 250 फिट नीचे लुढ़क कर ब्यास किनारे पहुंच गई.
गाड़ी में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थलौट-पंजाई सड़क मार्ग पर बसाण के पास गाड़ी के अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ. पुलिस आज शव परिजनों को सौंपेगी.