मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में भाटकीधार के समीप कार के खाई में गिरने से एक अध्यापक की मौत हो (Car accident in seraj) गई है. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरे नाले में जा गिरी. कार के खाई में गिरने से अध्यापक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अध्यापक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्कूल से घर वापिस जा रहे अध्यापक की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
सराज के भाटकीधार के समीप कार के खाई में गिरने से एक अध्यापक की मौत हो (Car accident in seraj) गई है. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरे नाले में जा गिरी. कार के खाई में गिरने से अध्यापक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अध्यापक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सराची स्कूल में तैनात अध्यापक स्कूल में छुट्टी होने के बाद अपने घर आ रहा था. जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो बरसात के मौसम से खराब हुए सड़क मार्ग के कारण गाड़ी को घर से थोड़ी दूरी पर पार्क करने लगा. जैसे ही उसने कार बैक साइड में लगाना चाही तो अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. कार के जोर से गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने निजी वाहन के माध्यम से बुरी तरह से घायल अध्यापक को नागरिक स्वास्थ्य केंद्र जंजैहली पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान यशपाल चंद शर्मा ने दम तोड़ दिया. जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे जल्द परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:श्रीखंड यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर गिरा पत्थर, 1 की मौत, 3 घायल