हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

22 कैरेट बताकर 20 कैरेट के आभूषण नहीं बेच सकते ज्वेलर्स: राम चरण दास - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वर्णकारों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू के संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने कहा कि कोई भी स्वर्णकार 22 कैरेट बताकर 20 कैरेट सोने को नहीं बेच सकता. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी जिले के स्वर्णकारों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
मंडी जिले के स्वर्णकारों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Apr 11, 2023, 5:34 PM IST

मंडी:केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारतवर्ष में ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग आवश्यक कर दिया गया है. कोई भी स्वर्णकार अब अपनी ज्वेलरी एचयूआईडी के बिना नहीं बेच सकता है. ऐसे में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वर्णकारों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मंगलवार को मंडी जिले के स्वर्णकारों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जागरूकता कार्यक्रम में मंडी के करीब 100 स्वर्णकारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्वर्णकारों ने सवाल कर अपनी शंकाओं को भी दूर किया. इस जागरूकता कार्यक्रम अध्यक्षता भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू के संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने की. कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो परमाणु संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने बताया पति अपने पूरे जिंदगी की कमाई सोने के आभूषणों को खरीदने के लिए लगा देता है. आभूषणों पर हॉलमार्किंग करने से आभूषणों की सही कैरट का पता लग जाता है. पुराने समय में ग्राहकों को ज्यादा कैरेट बताकर आभूषण थमा दिए जाते थे. जिसकी उन्हें बाद में बेचने पर कम कीमत मिलती थी, लेकिन हॉलमार्किंग ज्वेलरी से अब यह सब कुछ खत्म हो गया है. हॉलमार्किंग ज्वेलरी पर बैंकों से लोन लेने पर ग्राहक को खरीदे गए कैरेट की सही कीमत मिलेगी.

वहीं, संयुक्त निदेशक ने बताया कि यदि स्वर्णकार ग्राहक को 22 कैरेट बता कर 20 कैरेट बेचता है तो जांच के आधार पर स्वर्णकार को ग्राहक के 2 कैरट के पैसे वापस करने होंगे या 22 कैरट के ही आभूषण देने होंगे. उन्होंने जिलावासियों से अपने घरों में पुराने पड़े गहनों की हाल मार्किंग नजदीकी हाल मार्किंग केंद्र पर अवश्य करवाने की अपील की है, ताकि उन्हें उन गहनों की गुणवत्ता का पता चल सके.

Read Also-हिमाचल प्रदेश: शिपकिला पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ARMT और ITBP के जवानों से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details