हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सरकाघाट के कोरोना मरीज ने जीती जंग - Covid Dedicated Hospital mandi

सरकाघाट का रहने वाला युवक 10 दिन पहले नेरचौक कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. युवक की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है. जिसके बाद युवक आज घर भेज दिया गया है. फिलहाल अब मंडी जिला में कोरोना का एक ही एक्टिव मामला रह गया है.

covid dedicated hospital ner chowk
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सरकाघाट के कोरोना मरीज ने जीती जंग

By

Published : Jun 26, 2020, 6:47 PM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी के लिए शुक्रवार के दिन एक राहत भरी खबर सामने आई है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंडी के ही सरकाघाट निवासी कोरोना संक्रमित युवक ने कोरोना से जंग जीत ली है और युवक को अस्पताल प्रशासन ने घर भेज दिया है.

बीते 16 जून को जिला के सरकाघाट उपमंडल के दिल की बीमारी से पीड़ित एक 39 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया था. शुक्रार को इस कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

नेरचौक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती इस मरीज को शुक्रवार को घर भेज दिया गया है. जहां अभी मरीज को एतिहातन तौर पर आईसोलेशन में रखा जाएगा.

मामले की पुष्टि करते हुए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती सरकाघाट के कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है.

जिसके बाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर सरकाघाट भेज दिया गया है. फिलहाल अब मंडी जिला में एक कोरोना पॉजिटिव मामला रह गया है.

बता दें कि बीते 16 जून शाम एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. संक्रमित दिल की बीमारी से ग्रस्त था और अपने ईलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गया हुआ था.

संक्रमित युवक सरकाघाट अस्पताल में फ्लू ओपीडी में चेकअप करवाने गया था और वहां युवक का कोविड-19 सेंपल भी लिया गया था. युवक की सेंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था.

वहीं, कोरोना संक्रमित युवक को ईलाज के लिए डेेेडिकेटिड कोविड अस्पताल नेरचौक ले जाया जा गया था. जहां नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वापिस भेज दिया गया है.

पढ़ें:प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details