करसोग:करसोग में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की (Charas recovered in Karsog ) है. तलाशी के दौरान युवक के पास 97 ग्राम चरस पकड़ी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग थाना के अंतर्गत वीरवार शाम के समय सरोर के फनेर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को सामने देखा तो वह एकदम से हड़बड़ा गया.
जिस पर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई. जिस पर तलाशी के वक्त युवक के बैग से 97 ग्राम चरस बरामद कर उसे (One arrested with charas in Karsog)गिरफ्तार किया गया. युवक सुलहो जस्सल का रहने वाला बताया जा रहा.पुलिस ने चरस रखने के जुर्म में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.