मंडी: हिमाचल प्रदेश में सेना की भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके युवाओं के लिए 19 जनवरी को मंडी के पड्डल मैदान में लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. अभ्यर्थियों को सुबह पांच बजे पड्डल मैदान पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड के बिना युवाओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, मौसम खराब होने की स्थिति में मंडी के वल्लभ कॉलेज में परीक्षा करवाई जाएगी.
मंडी जिला में इस दिन होगी सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, ये औपचारिकताएं करनी होंगी पूरी - भर्ती कार्यालय मंडी
हिमाचल प्रदेश में सेना की भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके युवाओं के लिए 19 जनवरी को मंडी के पड्डल मैदान में लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. 19 जनवरी की सुबह पांच बजे अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए पड्डल मैदान पहुंचना होगा.
इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किए हैं, वह 15 जनवरी तक भर्ती कार्यालय मंडी से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, डोगरा क्लास प्रमाण पत्र जमा न करवाने वाले अभ्यार्थियों 15 जनवरी तक मंडी के भर्ती कार्यालय में अपना प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं.
वहीं, दूसरी ओर खेल विभाग से खेल प्रमाण पत्र वेरीफाई न करवाने वाले उम्मीदवारों को12 जनवरी तक प्रमाण पत्र वेरिफाई करवाकर भर्ती कार्यालय मंडी में जमा करवाने होंगे.