मंडी:दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मंडी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौहटा बाजार से नया पुल (नजदीक विक्टोरिया पुल) वाया मोती बाजार की यातायात व्यवस्था 13 व 14 नवंबर को वन वे रहेगी. जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मंडी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष आदेश जारी किए हैं.
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत जारी आदेश के मुताबिक मंडी शहर में चौहटा बाजार से नया पुल (नजदीक विक्टोरिया पुल) वाया मोती बाजार की यातायात व्यवस्था 13 व 14 नवंबर को वन वे (एक तरफा) रहेगी. जिला प्रशासन ने बाजार में लोगों की बढ़ी को देखते हुए यह कदम उठाया है, जिससे लोगों विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं, बीमार, बच्चों इत्यादि को भीडभाड़ से परेशानी न हो.