मंडी: बाल स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने विजय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों और वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान तीस के करीब औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए. पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग मंडी की ओर से वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश भी मौजूद रहे.
ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल शर्मा ने कहा कि वह वन विभाग से लंबे समय से पौधारोपण कार्यक्रम की मांग कर रहे थे, जिससे बाद बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम बाल स्कूल में आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान तीस के करीब देवदार, अनार, आवंला के पौधे लगाए गए.