सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. देर रात नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के आईसीआईसीआई बैंक के समीप एक तेल से भरा टैंकर आवारा बैलों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. जिस कारण चालक को मामूली चोट आई है. जिसका उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक भोजपुर के समीप एक तेल से भरा टैंकर करीब 12:30 बजे सड़क पर भिड़ते दो आवारा बैलों को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर ही पलट गया और टैंकर में भरा पूरा डीजल सड़क पर पर बह गया.