हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः नगर निगम चुनाव को लिए बनाए 38 पोलिंग सेंटर, मतदान अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास - Himachal latest news

नगर निगम मंडी के 7 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए नियुक्त पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आज प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि नगर निगम मंडी के चुनाव के लिए 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए आज लगभग 300 मतदान कर्मियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया.

Officers rehearsal for municipal elections held in Mandi
फोटो

By

Published : Mar 26, 2021, 7:33 PM IST

मंडीःनगर निगम मंडी के 7 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए नियुक्त पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आज प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर निवेदिता नेगी ने विपाशा सदन मंडी में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को यह पूर्वाभ्यास करवाया.

नगर निगम मंडी के चुनाव के लिए बनाए 38 मतदान केंद्र

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि नगर निगम मंडी के चुनाव के लिए 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए आज लगभग 300 मतदान कर्मियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया. उन्होंने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारियों को ईवीएम और मतदान प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की गई ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनावों को सम्पन्न करवाया जा सके. उन्होंने बताया कि दूसरा पूर्वाभ्यास 2 अप्रैल और अंतिम पूर्वाभ्यास 6 अप्रैल को करवाया जाएगा व मतदान कर्मियों को ईवीएम व अन्य लेखन सामग्री देकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए भेजा जाएगा. वहीं, इस अवसर पर तहसीलदार सदर गणेश ठाकुर ने भी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की.

वीडियो

ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ने में हिमाचलियों ने दिल खोलकर दिया दान, खजाने में जमा हुए 84 करोड़, मंडी टॉप पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details